श्रीजी को कराया जेष्ठाभिषेक स्नान, सवा लाख आमों का भोग आरोगाया - Shrinathji in Nathdwara - SHRINATHJI IN NATHDWARA
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/22-06-2024/640-480-21771902-thumbnail-16x9-nathdwara-shrinathji-aspera.jpg)
![ETV Bharat Rajasthan Team](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/rajasthan-1716536300.jpeg)
Published : Jun 22, 2024, 8:10 PM IST
नाथद्वारा. यहां पुष्टिमार्गीय प्रधान पीठ श्रीनाथजी की हवेली में स्नान यात्रा के अवसर पर श्रीजी प्रभु में ज्येष्ठ नक्षत्र के मुहूर्त में तिलकायत राकेश महाराज व विशाल बावा ने केसर, चंदन, गुलाब जल, सुगंधित फूल बरास, तुलसी पत्र इत्यादि से युक्त अधिवासित जल से महा ज्येष्ठाभिषेक स्नान कराया. स्नान यात्रा के अवसर पर वेदपाठी ब्राह्मणों की ओर से वेदोक्त रीति से पुरुष सूक्त का पाठ किया गया. तत्पश्चात श्रीजी प्रभु को अलौकिक शृंगार धराया गया और सवा लाख आम का भोग आरोगाया गया. इस अवसर पर विशाल बावा ने स्नान यात्रा के महात्म्य के बारे में बताया कि श्रीजी प्रभु निकुंज नायक व पुष्टि सृष्टि के राजाधिराज होने के कारण उन्हें राज्याभिषेक के भाव से भी स्नान कराया जाता है. पुष्टिमार्ग में नंदालय की भावना से बृजराज कुमार होने के कारण प्रभु को शीतल जल से स्नान कराया जाता है. पुष्टिमार्ग में एक और सबसे बड़ा महत्व है सख्य भाव का. गोपियां जल क्रीड़ा के भाव से श्रीजी प्रभु को जल का छिड़काव कर स्नान कराती है. इसी जल क्रीड़ा के भाव से श्रीजी प्रभु में भी श्रीजी का ज्येष्ठाभिषेक स्नान तिलकायतजी शंख से छिड़काव करके ही कराते हैं. श्रीजी प्रभु को ऋतु फल होने के कारण सवा लाख आम का भोग इसलिए आरोगाते हैं कि वह समस्त पुष्टि सृष्टि को अपने प्रसाद के रूप में उसे प्रदान कर सकें. इस अवसर पर श्रीजी प्रभु के आम का प्रसाद प्रभु की हवेली के सभी द्वारों पर वैष्णव जनों को वितरित किया गया.