Watch Video : तमिलनाडु के मदुरै में भीषण सड़क हादसा, 6 लोगों की मौत, देखें वीडियो - Major road accident in madurai - MAJOR ROAD ACCIDENT IN MADURAI
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Apr 10, 2024, 3:38 PM IST
मदुरै: तमिलनाडु (Tamil Nadu) के मदुरै (Madurai) में हुई भीषण सड़क हादसे (Major Road Accident) में 6 लोगों की मौत हो गई. यह भयानक सड़क हादसा थिरुमंगलम के पास शिवराकोट्टई फोर-लेन के पास हुई. वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे एक तेज रफ्तार से आ रही कार दोपहिया वाहन से टकरा गई. जिसके बाद कार अनियंत्रित हो गई और बीच की बैरियर से टकराकर पलट गई. इस दुर्घटना में कार सवार 5 लोगों समेत बाइक सवार की भी मौत हो गई. मरने वालों में कानागवेल उनकी पत्नी कृष्णकुमारी, बहू नागज्योति, दो बच्चे शामिल है. वहीं एक बच्ची की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई. इस सड़क हादसे में दोपहिया वाहन सवार अमरूद विक्रेता पांडी भी इस सड़क हादसे में मारे गए. इस हादसे के बाद कल्लिकुडी पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक कार में सवार सभी परिवार के लोग थलवाईपुरम के मरियम्मन मंदिर में आयोजित एक उत्सव में भाग लेने के लिए मदुरै आ रहे थे. गौरतलब है कि इससे पहले तिरुपुर जिले के वेल्लाकोविल के पास एक कार दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई थी. वहीं आज मदुरै के पास एक दुर्घटना में 6 लोगों की जान चली गई.
ये भी पढ़ें: तमिलनाडु: तिरुपुर में भीषण सड़क दुर्घटना, तीन माह की मासूम समेत पांच की मौत