धौलपुर में मर्यादा पुरुषोत्तम की शोभायात्रा निकाली गई, राममय हुए शहर के बाजार - Lord Ram procession - LORD RAM PROCESSION
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Apr 30, 2024, 11:02 PM IST
धौलपुर. शहर में मंगलवार शाम को मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामलला की शोभायात्रा निकाली गई. श्री रामलला की शोभायात्रा को लेकर धौलपुर जिला राममय हो गया. यात्रा के लिए खासतौर पर धौलपुर के बाजारों को भगवा रंग में सजाया गया. जगमग रोशनी और ध्वज पताकाओं से बाजारों को पाट दिया गया. शोभायात्रा में पुरुषों के साथ युवतियां भी शामिल हुई. जय श्रीराम के उद्घोष के साथ शुरू हुई शोभायात्रा में सैकड़ों की संख्या में भीड़ उमड़ी. शोभायात्रा के स्वागत के लिए बाजारों में तोरण द्वार बनाए गए. शोभायात्रा में हनुमान बने कलाकार ने सभी को रोमांचित कर दिया. शोभायात्रा के दौरान युवाओं ने जगह-जगह करतब दिखाए. यात्रा के दौरान भगवान श्रीराम की लोगों ने जगह-जगह पूजा-अर्चना भी की.