'परिवारवाद की बात करने वाले बताएं आपने समाज के लिए क्या किया?' : ज्योति मिर्धा - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Apr 4, 2024, 7:51 PM IST
डिडवाना. नागौर से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी डॉ. ज्योति मिर्धा गुरुवार को डीडवाना जिले के दौरे पर रहीं. इस दौरान मिर्धा ने इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार हनुमान बेनीवाल और बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार गजेंद्र सिंह राठौर पर पलटवार किया और खुलकर जवाब दिया. मिर्धा ने कहा कि जो हमपर परिवारवाद का आरोप लगा रहे हैं उनके पिता 3 बार विधायक रहे, वो खुद भी 4 बार विधायक रहे, सांसद रहे, उनका भाई विधायक रह चुके हैं. इसके बावजूद कोई उपलब्धि बताएं. उन्होंने युवाओं को गलत दिशा दिखाया है. अपने क्षेत्र में अपराध को बढ़ाया, इसके अलावा कोई काम किया हो तो बताएं. इस बार भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में अपार समर्थन मिल रहा है. कांग्रेस का चुनाव चिह्न नहीं है, इसलिए गठबंधन वालों को थोड़ी ज्यादा समस्या आ रही है. इस बार जो एससी के भाई हैं, उनका रुझान हमारी तरफ ज्यादा है. भारतीय जनता पार्टी नागौर से प्रचंड बहुमत के साथ में जीत दर्ज करेगी. केंद्र में सभी दल एकजुट होकर पीएम मोदी को हराने में लगे हैं. डीडवाना आईं मिर्धा ने लगभग एक दर्जन से ज्यादा गांवों का दौरा कर अपने पक्ष में समर्थन मांगा.