लहराते हुए चल रहे ट्रोले ने वैन को मारी थी टक्कर, वीडियो आया सामने - Road Accident in Baran - ROAD ACCIDENT IN BARAN
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Jul 20, 2024, 3:26 PM IST
अंता (बारां). जिले के अंता सांगोद मार्ग पर 18 जुलाई को एक ट्रोले ने वैन को टक्कर मार दी थी. इसमें एक बालिका की मौत हो गई, जबकि पांच छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए थे. हादसे का वीडियो अब सामने आया है, जिसमें ट्रोला चालक नशे में धुत होकर ट्रोले को लहराता हुआ चला रहा था. आगे जाकर ट्रोले ने स्कूल वैन को टक्कर मार दी थी. स्कूल वैन को टक्कर मारते हुए का हिस्सा इस वीडियो में कैद हुआ है. अंता थानाधिकारी दिग्विजय सिंह गुर्जर का कहना है कि आरोपी चालक धारा सिंह को गिरफ्तार कर लिया था. घटना के समय वह शराब के नशे में था.