Watch : शमशाबाद एयरपोर्ट के पास पकड़ा गया तेंदुआ, पांच दिन से खौफ में जी रहे थे लोग - Leopard near Shamshabad Airport - LEOPARD NEAR SHAMSHABAD AIRPORT
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/03-05-2024/640-480-21378452-thumbnail-16x9-tn.jpg)
![ETV Bharat Hindi Team](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/hindi-1716535667.jpeg)
Published : May 3, 2024, 5:54 PM IST
हैदराबाद में शमशाबाद हवाईअड्डे के पास लगाए गए पिंजरे में एक तेंदुआ फंस गया. पिछले पांच दिनों से वन विभाग के अधिकारी तेंदुए की तलाश कर रहे थे. अधिकारियों ने इसे पकड़ने के लिए पांच पिंजरे और 25 कैमरे लगाए थे. इस तेंदुए को नेहरू जू पार्क में शिफ्ट किया जाएगा. वन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि वहां तेंदुए की स्वास्थ्य स्थिति की जांच की जाएगी और उसे अमराबाद टाइगर रिजर्व में शिफ्ट कर दिया जाएगा. तेंदुए की चहलकदमी के कारण स्थानीय लोगों ने अपनी जान के डर में पांच दिन गुजारे. आज उसके फंस जाने से अधिकारियों और स्थानीय लोगों, दोनों ने राहत की सांस ली है. गौरतलब है कि पिछले महीने की 28 अप्रैल को सुबह 3:30 बजे अधिकारियों को पता चला कि एक तेंदुआ शमशाबाद नगर पालिका के अंतर्गत गोलापल्ली में हवाई अड्डे के पास कूदा है. जब तेंदुआ छलांग लगाते हुए एयरपोर्ट की दीवार की फेंसिंग से टकराया तो अलार्म बज गया. सतर्क अमले ने तुरंत सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो पता चला कि तेंदुआ घूम रहा है. तुरंत इस बात की जानकारी वन अधिकारियों को दी गई.