पाकुड़ में सीआरपीएफ जवान को दी गई अंतिम सलामी, चेन्नई में हुआ था निधन - Last salute to CRPF jawan - LAST SALUTE TO CRPF JAWAN
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Mar 29, 2024, 9:04 AM IST
|Updated : Mar 29, 2024, 9:19 AM IST
पाकुड़: सीआरपीएफ में तैनात पाकुड़ के नितेश मानु झा का तीन दिन पहले चेन्नई में निधन हो गया. उनकी मौत की खबर मिलते ही परिजनों में मातम छा गया. 28 फरवरी को नितेश मानु झा का पार्थिव शरीर पाकुड़ लाया गया जहां अधिकारियों और जवानों ने उन्हें अंतिम सलामी दी. सीआरपीएफ जवान नितेश के पिता अनिल कुमार झा ने बताया कि कुछ दिन पहले तबीयत बिगड़ने पर नितेश को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां हृदय गति रुकने से उनका निधन हो गया. उन्होंने बताया कि नितेश चेन्नई में तैनात थे. सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट विक्रम कुमार तिवारी और अन्य अधिकारी व जवान नीतेश के पार्थिव शरीर को लेकर पाकुड़ पहुंचे. नीतेश का शव पहुंचते ही शहरी क्षेत्र के सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गयी. पाकुड़ के लाल अमर रहे के नारे लगाये गए. पूरे शहर का भ्रमण करने के बाद उनके शव को शिव शीतला मंदिर मुहल्ला स्थित उनके आवास पर ले जाया गया. पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन के लिए मोहल्ले के अलावा पूरे शहरी क्षेत्र से सैकड़ों लोग आवास पर पहुंचे.