स्वास्थ्य मंत्री के क्षेत्र मनेंद्रगढ़ में दम तोड़ती स्वास्थ्य सेवाएं, बरामदे में हो रहा मरीजों का इलाज - Lack of treatment in Manendragarh - LACK OF TREATMENT IN MANENDRAGARH
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : May 12, 2024, 8:17 PM IST
मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में इन दिनों सुविधाओं का अभाव देखने को मिल रहा है. यहां अस्पताल के बरामदे में मरीजों का इलाज चल रहा है. इसके साथ ही मरीजों की शिकायत है कि यहां मरीजों को मूलभूत सुविधाओं का अभाव झेलना पड़ रहा है. कई मरीज तो बेहतर इलाज न मिलने पर निजी अस्पताल की ओर रूख कर रहे हैं. ये क्षेत्र प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल का विधानसभा क्षेत्र है. बावजूद यहां स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव होने से क्षेत्रवासियों को काफी परेशानी हो रही है.
सुविधाओं की कमी से जूझ रहा अस्पताल: दरअसल, मनेन्द्रगढ शहर को जिला मुख्यालय का दर्जा मिला है, लेकिन स्वास्थ्य व्यवस्था के मामले में आज भी शहर और आसपास के लोग वर्षों से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर ही निर्भर हैं. मनेंन्द्रगढ में वर्षों से संचालित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में मूलभूत सुविधाओं की कमी से यहां आनें वाले मरीजों को काफी परेशानीयों से जूझना पड़ रहा है.
मनेंन्द्रगढ के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में बेड की कमी है. यहां मरीजों की संख्या हमेशा अधिक रहती है. इस अस्पताल की क्षमता बढ़ाने की जरूरत है. - डॉ सुरेश तिवारी, सीएमएचओ, एमसीबी
बता दें कि इस सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में हर दिन मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है. लेकिन व्यवस्थाओं के अभाव के कारण मरीजों को काफी दिक्कतें हो रही है. कई मरीज तो दूसरे अस्पताल का रूख करते हैं. कई बार इलाज की कमी के कारण मरीजों को रेफर कर दिया जाता है.