JSSC प्रश्न पत्र लीक मामले में कहीं सरकार की संलिप्तता तो नहींः कुणाल षाड़ंगी
🎬 Watch Now: Feature Video
जमशेदपुरः भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने कहा है कि ईडी ने वॉट्सएप चैट की कॉपी समिट की है, जिसमें साफ तौर पर यह दर्शाया गया है कि किस तरह से जो सत्ता के एजेंट थे, विनोद सिंह जैसे लोगों को सत्ता से संरक्षण मिला था और किस तरह से इन लोगों ने मुख्यमंत्री को मजबूर किया है, भ्रष्टाचार के इस गर्त में जाने के लिए. जिसके कारण 4 साल में उन्हें इस्तीफा देना पड़ा. विधानसभा में अपने भाषण के दौरान मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के द्वारा इस सरकार को हेमंत सोरेन पार्ट -2 बताने को लेकर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने चुटकी ली है. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग का उदाहरण देते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री के नहीं रहते हुए स्वास्थ्य विभाग ने डाॅक्टरों को प्रतिनियुक्ति कर दी थी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने ठीक ही कहा उनकी सरकार हेमंत सोरेन पार्ट -2 है. उन्होंने कहा कि परंपरा के साथ रहना, भष्ट्राचार के प्रति आस्था यही होने वाला है. चेहरा बदल गया है लेकिन काम वही होगा. उन्होंने कहा कि जिन युवाओं ने बहुत उम्मीद के साथ इस सरकार को अपना मत दिया था उनको भी ठगने का काम किया गया.