कोडरमा से इंडिया गठबंधन प्रत्याशी विनोद सिंह ने किया रोड शो, पीएम मोदी की जनसभा पर किया कटाक्ष - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : May 15, 2024, 8:42 AM IST
कोडरमा: कोडरमा के मुख्य शहर झुमरी तिलैया में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी विनोद सिंह ने रोड शो किया. रोड शो में इंडिया गठबंधन के तमाम पार्टी कार्यकर्ताओं ने विनोद सिंह के समर्थन में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. रोड शो के दौरान विनोद सिंह शहर की जनता का अभिवादन करते और अपने पक्ष में वोट की अपील करते नजर आए. वहीं पूरे रोड शो के दौरान इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं ने विनोद सिंह के पक्ष में नारे लगाए और लोगों से लोकसभा चुनाव में विनोद सिंह को जिताने की अपील की. मीडिया से बात करते हुए विनोद सिंह ने कहा कि कार्यक्रम के दौरान लोगों के चेहरों पर बदलाव की लहर दिख रही है. वहीं पीएम मोदी की जनसभा पर कटाक्ष करते हुए विनोद सिंह ने कहा कि पीएम मोदी ने कोडरमा लोकसभा क्षेत्र में आयोजित अपनी पिछली जनसभाओं में की गई घोषणाओं को अभी तक पूरा नहीं किया है, जिसका जवाब जनता उन्हें जरूर देगी.