लोकसभा चुनाव 2024ः जानिए लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र के युवा अपने सांसद से क्या उम्मीद रखते हैं
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Feb 22, 2024, 2:07 PM IST
लोहरदगा: झारखंड का लोहरदगा संसदीय क्षेत्र एक काफी बड़ा लोकसभा क्षेत्र माना जाता है. इस लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत पांच विधानसभा क्षेत्र आते हैं. जिसमें रांची जिला का मांडर, लोहरदगा जिला का लोहरदगा, गुमला जिला का सिसई, विशनपुर और गुमला विधानसभा क्षेत्र शामिल है. यहां पर एक बड़ी आबादी युवाओं की भी है. लोकसभा चुनाव की बात आते ही युवाओं में एक उत्साह दिखाई दे रहा है. युवाओं ने बातचीत में स्पष्ट रूप से बताया कि वह अपने सांसद से क्या अपेक्षा रखते हैं. जो वर्तमान सांसद हैं, उनका कार्यकाल कैसा रहा. क्या कुछ काम हुए या फिर क्या कुछ कमी रह गई. लोहरदगा के युवा रोजगार के बेहतर अवसर चाहते हैं. खनिजों के खदान होने के बावजूद इन्हें उचित रोजगार नहीं मिल पाया है. स्थानीय स्तर पर स्थानीय लोगों को रोजगार मिले. इसकी मांग उठती रहती है. पिछले कई दशक से लोहरदगा और गुमला जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में अल्मुनियम आधारित फैक्ट्री की स्थापना की मांग की जाती रही है. आज तक यहां फैक्ट्री को लेकर कोई पहल नहीं हुई. इसके अलावा अन्य उद्योग और व्यवसाय भी इस क्षेत्र में नहीं है. यहां लोग पूरी तरह से कृषि पर निर्भर करते हैं. साल के ज्यादातर महीने दूसरे प्रदेश में रोजगार के लिए पलायन करना इनकी मजबूरी है. युवा बेहतर शिक्षण की व्यवस्था व्यवस्था चाहते हैं. उच्च शिक्षा के लिए युवाओं को दूसरे जिलों में जाना पड़ता है. यहां के युवाओं का मानना है कि रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य और सड़क प्रमुख मुद्दा है, जिस पर काम होना चाहिए.