लोकसभा चुनाव 2024: जानिए शिक्षा ऋण के साथ-साथ अपने सांसद से और क्या चाहते हैं गिरिडीह के छात्र - lok sabha election 2024
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Feb 19, 2024, 12:39 PM IST
गिरिडीहः लोकसभा चुनाव की सरगर्मी बढ़ गई है. ऐसे में छात्र कैसा प्रतिनिधि चाहते हैं. युवा वर्ग के भविष्य को लेकर किस तरह की योजना केंद्र सरकार को लानी चाहिए इस पर छात्रों ने अपनी प्रतिक्रिया दी. ईटीवी भारत की टीम ने प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी में जुटे छात्र - छात्राओं से बात की. जिले के प्रसिद्ध कोचिंग सेंटर में पढ़ रहे बच्चों से बात की गई. यहां अध्ययन कर रहे विद्यार्थियों ने कहा कि वे उच्च शिक्षा प्राप्त प्रतिनिधि चाहते हैं. ऐसा प्रतिनिधि जो छात्रों के दर्द को समझ सके. जो प्रतिनिधि छात्रों की मांग को संसद में बेहतर तरीके से रख सके. विद्यार्थियों ने कहा कि वे शिक्षा ऋण में सरलता चाहते हैं ताकि उच्च शिक्षा के लिए पैसा समस्या नहीं बने. साथ ही साथ रोजगार खासकर सरकारी नौकरी का सृजन हो. छात्र पेपर लीक जैसी समस्या से भी निजात चाहते हैं. इनका कहना है कि वर्षों की मेहनत के बाद वे प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल होते हैं लेकिन कुछ लोगों की करतूत के कारण पेपर लीक हो जाता है और उनकी मेहनत पर पानी फिर जाता है. छात्र आत्मनिर्भर भारत को बेहतर योजना मानते हैं और इनका कहना है कि और बेहतर तरीके से लोगों को स्किल करने का काम करना चाहिए. गिरिडीह जैसे छोटे शहर में मेडिकल और इंजिनियरिंग कॉलेज की स्थापना की भी मांग यहां के विद्यार्थियों की है.