लोकसभा चुनाव 2024ः जानिए क्या है सांसद और क्षेत्र के विकास को लेकर कोडरमा के व्यवसायियों की राय
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Feb 18, 2024, 1:06 PM IST
कोडरमा: लोकसभा चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है. लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी की जा रही हैं. जनता भी चुनाव को लेकर उत्साहित है. हर वर्ग अपने चहेते उम्मीदवार को चुनने के लिए तैयार है. ऐसे में कोडरमा का व्यवसायी वर्ग भी अपने क्षेत्र प्रतिनिधि को लेकर अपनी राय रखता है. कोडरमा के व्यवसायी वर्ग ने अपनी राय ईटीवी भारत से साझा की. व्यवसायियों ने कैशेलेस और ऑनलाइन ट्रांजेक्शन को सरकार का अच्छा कदम बताया. कोडरमा के व्यवसायियों ने ईटीवी भारत को बताया कि केंद्र सरकार से ज्यादा जिम्मेवारी राज्य सरकार की होती है कि वे राज्य में निवेशकों को लाए और यहां के लोगों को रोजगार मुहैया कराए, लेकिन राज्य में गैर भाजपा की सरकार होने की वजह से ऐसा नहीं हो पाया. कोडरमा के व्यवसायियों ने बताया कि यहां का व्यवसाय पत्थर और माइका पर टिका है, लेकिन पत्थर और माइका व्यवसाय अब धीरे-धीरे मृतप्राय होता जा रहा है. पहले पत्थर और माइका की लीज की प्रक्रिया आसान थी लेकिन फॉरेस्ट एक्ट आने के बाद लीज की प्रक्रिया जटिल होती गई और अब पत्थर और माइका के खदानों का लीज हो नहीं पा रहा है, जिससे व्यवसायियों को परेशानी हो रही है. व्यवसायियों ने बताया कि कोडरमा के सांसद को पत्थर और माइका उद्योग को पुनर्जीवित करने का प्रयास करना चाहिए था लेकिन इस ओर सांसद ने कभी ध्यान नहीं दिया. कोडरमा के व्यवसायियों ने कहा कि केंद्र सरकार को फॉरेस्ट एक्ट सुधार कर माइका खनन को कानूनी तरीके से चालू करवाने की दिशा में पहल करनी चाहिए.