दुमका में मतदान के प्रति वोटरों में उत्साह, महिला वोटर इन मुद्दों पर कर रही हैं वोट - LOK SABHA ELECTION 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/01-06-2024/640-480-21607931-532-21607931-1717212720936.jpg)
![ETV Bharat Jharkhand Team](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/jharkhand-1716535445.jpeg)
Published : Jun 1, 2024, 9:10 AM IST
दुमकाः मतदाताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है. खास तौर पर बड़ी संख्या में महिला मतदाता घरों से निकलकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रही हैं. महिला मतदाताओं ने कहा कि वह अपने सांसद से दुमका का सर्वांगीण विकास चाहती हैं. एक छात्र जो बूथ पर वोट देने पहुंची थी, उसने कहा कि जिस तरह से झारखंड में प्रतियोगिता परीक्षा के पेपर लीक हो रहे हैं ये काफी निराशाजनक हैं. इससे अभ्यर्थियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जब ऐसी स्थिति आती है तो हमें काफी हताशा होती है. उन्होंने सुरक्षा का भी मुद्दा उठाया. वहीं कुछ महिलाओं ने कहा कि दुमका में विद्युत व्यवस्था सही नहीं है, वह ठीक हो , महंगाई कम होनी चाहिए. हमारे सांसद इस पर ध्यान दें. जबकि एक महिला ने कनेक्टिविटी का मुद्दा उठाते हुए कहा कि यहां से वायु सेवा शुरू होनी चाहिए. जबकि रेल सुविधा में बढ़ोतरी होनी चाहिए.