खंडवा के युवक का कमाल! बनाया ऐसा चश्मा जिले लगाकर खतरों को भांप लेंगे नेत्रहीन, जानिए खासियत - glasses for blind in khandwa

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 24, 2024, 7:49 PM IST

खंडवा। जिले के 21 वर्षीय युवक ने ऐसा कमाल किया है जिसे देखने के बाद आप सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि क्या ऐसा भी हो सकता है. दरअसल बड़वाह ब्लाक के ग्राम बासवा में 8वीं तक पढ़ाई करने अमन कालरा ने नेत्रहीन दिव्यांगों के लिए जुगाड़ के माध्यम से एक स्मार्ट चश्मा तैयार किया है, जिसे लगाकर चलने से नेत्रहीन दिव्यांग चश्मे में लगे सेंसर के माध्यम से खतरे को भांप लेंगे. युवक ने पहले भी एक रोबोट तैयार किया था, जिसे खरगोन कलेक्टर द्वारा पुरुस्कृत किया जा चुका है. अमन अपने माता पिता और बहन के साथ किराए के एक छोटे से मकान में रहता है. अमन ने जो चश्मा बनाया है उसके सहारे नेत्रहीन व्यक्ति अपने सामने आने वाले खतरे से पहले ही सचेत हो जायेंगे. इसमें सेंसर लगा हुआ है, इसकी सहायता से रास्ते पर किसी भी प्रकार का कोई व्यवधान, कोई गड्ढ़ा या वाहन आता है तो उसमें लगे सेंसर से बजर की आवाज निकलने लगती है. जिससे दिव्यांग सचेत होकर अपना रास्ता बदल सकता है. इस स्मार्ट चश्मे में लगी बैटरी दस से पंद्रह घंटे तक चल सकती है व 13 फ़ीट तक की दूरी कवर होती है. इसकी लागत 1300 रूपये के लगभग आई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.