इंदिरा सागर बांध का बढ़ा जलस्तर, डैम के खोले गए 12 गेट, 3994 क्यूसेक छोड़ा पानी - Khandwa Dam 12 Gate open - KHANDWA DAM 12 GATE OPEN
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/07-08-2024/640-480-22150020-thumbnail-16x9-khand.jpg)
![ETV Bharat Madhya Pradesh Team](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/madhyapradesh-1716535958.jpeg)
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Aug 7, 2024, 6:12 PM IST
खंडवा: नर्मदा के ऊपरी हिस्से में लगातार हो रही बारिश से इंदिरा सागर का जलस्तर बढ़ गया है. बुधवार को इंदिरा सागर बांध के 12 गेट खोल दिए गए हैं. डैम से 3994 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है. नर्मदा के निचले हिस्से में अलर्ट जारी किया गया है. इंदिरा सागर बांध का जल स्तर 259.91 मीटर पहुंच गया है. बता दें कि, नर्मदा नदी के ऊपरी हिस्से में लगातार हो रही बारिश के कारण बढ़ते जलस्तर को देखते हुए परियोजना प्रशासन ने गेट खोले हैं. खंडवा व खरगोन प्रशासन ने नर्मदा के निचले इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया है. इंदिरा सागर बांध के 12 गेटों को आधा मीटर ऊंचाई में ओपन किया गया है.