खजुराहो में अकेले प्रचार करने निकले आर बी प्रजापति, ऐसे कैसे भाजपा के प्रत्याशी से पायेंगे पार - KHAJURAHO LOK SABHA CAMPAIGN 2024 - KHAJURAHO LOK SABHA CAMPAIGN 2024
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Apr 21, 2024, 10:50 PM IST
कटनी। खजुराहो लोकसभा से इंडियन फारवर्ड ब्लाक के प्रत्याशी आर बी प्रजापति जनसंपर्क करने कटनी पहुंचे. लेकिन मजेदार बात ये रही की उनके साथ कोई काफिला नहीं था, वो अकेले ही कार से निकले. आर बी प्रजापति रिटायर्ड आईएएस आफिसर हैं. इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी का पर्चा रद्द होने के बाद इंडिया गठबंधन ने आर बी प्रजापति को समर्थन दे दिया है. प्रजापति के सामने भारी भरकम प्रत्याशी के रुप में भाजपा प्रदेश अध्ययक्ष वीडी शर्मा हैं, जो यहां से मौजूदा सांसद भी हैं. ईटीवी भारत से बात करते हुए उन्होंने बताया कि "वो अकेले प्रचार नहीं कर रहे हैं. उनके साथ इंडिया एलायंस के घटक दल भी साथ हैं, वो भी अलग अलग क्षेत्रों में लोगों से संपर्क कर रहे हैं. उन्होंने ये भी बताया कि भाजपा के स्थानीय नेता द्वारा उन पर नामंकन वापस लेने का दबाव बनाया गया था. उन्हें तरह तरह के प्रलोभन दिये जा रहे थे लेकिन उन्होंने झुकना स्वीकार नहीं किया." उन्होंने ये भी कहा कि इस समय सत्ता के खिलाफ लहर चल रही है और खजुराहो का चुनाव मैं नहीं जनता लड़ रही है.