कल्पना सोरेन ने बोकारो में भरी हुंकार, मथुरा महतो के समर्थन में की वोट की अपील, कहा- 25 मई को घर में नहीं बैठे रहना है - LOK SABHA ELECTION 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : May 24, 2024, 8:36 AM IST
बोकारोः गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र के जैना मोड़ में कल्पना सोरेन ने चुनावी जनसभा की. उन्होंने गिरीडीह लोकसभा सीट के झारखंड मुक्ति मोर्चा प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो के समर्थन में वोट मांगे. इस मौके पर मंत्री बेबी देवी भी मौजूद थी. गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र में चुनावी शोर थमने से पहले कल्पना सोरेन ने हुंकार भरते हुए कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में संविधान ने हमें वोट देने का अधिकार दिया है. अगर इस बार मतदान करने नहीं जाएंगे, तो आने वाले समय में मतदान करने मिलेगा या नहीं मिलेगा यह भी एक बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को एक अन्य तंत्र में तब्दील करने की तैयारी है. उन्होंने लोगों से कहा कि जितनी भी धूप और गर्मी हो सभी लोग घर से निकले और मतदान करें ताकि लोकतंत्र को बचाया जा सके. उन्होंने कहा कि कोई भी 25 तारीख को चुनाव के दिन घर में बैठे नहीं रहे.