प्रदेश रेफरी व कोच ग्रेडिंग परीक्षा में पन्ना का जलवा, हर्षिता और पीयूष ने मारी बाजी - JU JITSU ASSOCIATION COMPETITION
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Oct 28, 2024, 10:37 PM IST
पन्ना: जु-जित्सु संघ के दो प्रमुख खिलाड़ियों ने मध्य प्रदेश में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है. महिला प्रशिक्षक व अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी हर्षिता विश्वकर्मा ने हाल ही में आयोजित प्रदेश रेफरी परीक्षा में बी ग्रेड के साथ प्रथम स्थान हासिल किया. वहीं, सीनियर खिलाड़ी पीयूष विश्वकर्मा ने भी कोच ग्रेडिंग परीक्षा में शानदार प्रदर्शन कर बी ग्रेड के साथ 7वां स्थान प्राप्त किया है. इस परीक्षा का आयोजन मध्य प्रदेश जु जित्सु संघ द्वारा देवास जिले में 25 से 27 अक्टूबर के बीच किया गया था. इसमें प्रदेश भर से रेफरी और कोच शामिल हुए थे. पन्ना जिले की ओर से हर्षिता और पीयूष को प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला था. मुख्य प्रशिक्षक और जिला सचिव इरफान खान ने बताया, "यह पन्ना जिले के लिए गर्व का पल है, क्योंकि हर्षिता और पीयूष की सफलता ने न केवल जिले का मान बढ़ाया है बल्कि अन्य युवा खिलाड़ियों को भी प्रेरणा दी है."