Video: ईडी की कार्रवाई के खिलाफ झामुमो कार्यकर्ताओं ने सीएम आवास की ओर किया मार्च - ED action against cm Hemant Soren
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Jan 29, 2024, 4:40 PM IST
रांची: जमीन घोटाला मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ दिल्ली में ईडी की टीम द्वारा की गयी कार्रवाई को लेकर झामुमो कार्यकर्ताओं में काफी आक्रोश है. पूर्वघोषित तीन दिवसीय राजभवन आक्रोश मार्च के दूसरे दिन सोमवार को गढ़वा, खूंटी, रामगढ़ और रांची जिले के झामुमो नेता और कार्यकर्ता राजभवन मार्च करने के लिए रांची पहुंचें. सभी कार्यकर्ताओं का मोरहाबादी मैदान में जुटान हुआ. कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि उनके मुख्यमंत्री को जान बुझकर परेशान किया जा रहा है. कार्यकर्ता राजभवन के लिए विरोध मार्च कर धरना देने वाले थे. लेकिन सोमवार को हुई दिल्ली में सीएम के खिलाफ ईडी की कार्रवाई के बाद उन्होंने अपना प्लान बदल दिया और वे राजभवन की जगह सीएम आवास की ओर चल पड़े.