Video: सीएम से ईडी की पूछताछ के विरोध में पाकुड़ में सड़क पर उतरे झामुमो कार्यकर्ता
🎬 Watch Now: Feature Video
पाकुड़: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ ईडी की कार्रवाई के खिलाफ पाकुड़ जिले में झारखंड मुक्ति मोर्चा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. झामुमो जिलाध्यक्ष श्याम यादव के नेतृत्व में प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. मौके पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि जब से हेमंत सोरेन सीएम बने हैं, केंद्रीय एजेंसियों का सहारा लेकर उन्हें परेशान करने का काम किया जा रहा है. जिलाध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री का पद संभालने के बाद हेमंत सोरेन ने राज्य के गरीबों और असहाय लोगों के लिए काम करना शुरू किया और इससे घबराकर मोदी सरकार ने मुख्यमंत्री को बेवजह परेशान करने के लिए जांच एजेंसी नियुक्त कर दी. उन्होंने कहा कि हम झारखंड मुक्ति मोर्चा के हैं और किसी से डरने वाले नहीं हैं. राज्य की जनता मुख्यमंत्री के साथ है. जिला अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार झारखंड से हमारी सरकार को गिराने की साजिश कर रही है और इसी साजिश के तहत केंद्रीय एजेंसियों की मदद से लोगों को परेशान किया जा रहा है जिसे झारखंड मुक्ति मोर्चा के सिपाही कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे और हम सभी इसका विरोध करते हैं.