भारी बारिश से झालावाड़ का कड़ोदिया गांव बना टापू, सड़कें बनी दरिया - Heavy Rain in Rajasthan
🎬 Watch Now: Feature Video
झालावाड़ : जिले के पिड़ावा क्षेत्र में रविवार को हुई भारी बारिश कड़ोदिया गांव वासियों के लिए आफत साबित हुई. बारिश से गांव में चारों तरफ पानी भर गया. इस दौरान घर के बाहर सड़क पर खड़ी कारें, बाइक सहित अन्य वाहन पूरी तरह से पानी में डूबे नजर आए. पूरे गांव में चारों ओर पानी भर जाने से टापू सा नजर आया. उधर गांव की निचली बस्तियों में पानी घुसने से कई लोगों का घरेलू सामान भी खराब हो गया. सरपंच प्रेम पाटीदार ने बताया कि सुबह से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण गांव के दोनों ओर से गुजरने वाले नालों में जमकर उफान आया हुआ है. क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश के कारण नालों का पानी गांव में घुसने से गांव टापू बन गया, जिससे गांव में बने अस्पताल, आंगनबाड़ी केंद्र, स्कूल, पुराना ग्राम पंचायत भवन, बस स्टैंड सहित कई इलाकों में पानी घुस गया.