आईसीएसई 10वीं के झारखंड टाॅपर लिस्ट में जमशेदपुर के प्रियांशु, हासिल किए 99.6 प्रतिशत अंक - ICSE 10th exam result - ICSE 10TH EXAM RESULT
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/07-05-2024/640-480-21406706-thumbnail-16x9-icse.jpg)
![ETV Bharat Jharkhand Team](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/jharkhand-1716535445.jpeg)
Published : May 7, 2024, 11:34 AM IST
जमशेदपुरः सीआइएससीई बोर्ड ने अपने 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. इसमें झारखंड के विधार्थियों ने हर बार की तरह बेहतर प्रदर्शन किया है. 10वीं में जमशेदपुर के विद्यार्थियों ने ही टॉप में जगह बनायी है. इस वर्ष आइसीएसई 10वीं के रिजल्ट में 19 विद्यार्थियों ने झारखंड टॉप फाइव की सूची में जगह बनायी है. इसमे जमशेदपुर के डीबीएमएस के छात्र प्रियाशू कुंडू ने भी अपनी जगह बनाने में सफलता हासिल की है. आईसीएसई 10वीं में डीबीएमएस इंग्लिश स्कूल के छात्र प्रियांशु कुंडू को सर्वाधिक 99.6 प्रतिशत अंक हासिल हुआ है. प्रियांशु के अनुसार उसे परीक्षा में अच्छे अंक आएंगे, इसके प्रति वह आश्वस्त था. प्रियांशु ने बताया कि वह एक सफल डॉक्टर बनना चाहता है. उसने अपनी सफलता में स्कूल शिक्षक और माता - पिता का अहम योगदान बताया. वहीं झारखंड टाॅपर बनने पर उसके माता -पिता काफी खुश हैं. इसके लिए परिवार वालों ने कहा कि प्रियांशु की मेहनत और उसके शिक्षकों के सहयोग के बल पर ही वह इस मुकाम पर पहुंचा है.