जम्मू-कश्मीर में मौसम की पहली बर्फबारी, देखें वीडियो - जम्मू कश्मीर मौसम की पहली बर्फबारी
🎬 Watch Now: Feature Video
![ANI](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/ani-1716539426.jpeg)
By ANI
Published : Feb 1, 2024, 2:34 PM IST
|Updated : Feb 1, 2024, 4:23 PM IST
कश्मीर घाटी के मैदानी इलाकों में बृहस्पतिवार को मौसम की पहली बर्फबारी हुई. इससे लगभग दो महीने का सूखा खत्म हो गया. श्रीनगर शहर और घाटी के अन्य सभी जिला मुख्यालयों में आज मौसम की पहली बर्फबारी हुई, जबकि ऊंचाई वाले इलाकों में मध्यम बर्फबारी हुई. अधिकारियों ने घाटी में प्रमुख राजमार्गों और संपर्क सड़कों को साफ करने के लिए सुबह से ही बर्फ हटाने वाली मशीनें भेज दीं. मौसम विभाग ने 3 फरवरी से बारिश का एक और दौर शुरू होने का अनुमान लगाया है. लद्दाख क्षेत्र के लेह शहर में रात का न्यूनतम तापमान शून्य से 4.4 डिग्री नीचे और कारगिल में शून्य से 6.9 डिग्री नीचे दर्ज किया गया. जम्मू शहर में 7.2 दर्ज किया गया, कटरा में 4.1; बटोट में माइनस 1.4, भद्रवाह और बनिहाल दोनों में न्यूनतम तापमान 0.2 रहा.