"खुद की कमाई के प्रति आत्मविश्वास आने से महिलाएं होंगी सशक्त", फिक्की फ्लो मेंबर शिल्पी अरोड़ा से बातचीत - international women equality day

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 26, 2024, 8:09 PM IST

thumbnail
फिक्की फ्लो मेंबर शिल्पी अरोड़ा से बातचीत (ETV Bharat)

नई दिल्लीः आज महिलाएं हर मोर्चे पर पुरुषों के संग कंधे से कंधा मिलाकर चुनौतियों को परास्त कर रही हैं. चाहे वह देश चलाने की बात हो या फिर घर को संभालने का मामला. महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है. महिलाओं के सम्मान के प्रति लोगों को जागरूक करने और उन्हें इसकी महत्वता का संदेश देने के लिए हर साल 26 अगस्त को महिला समानता दिवस मनाया जाता है. हालांकि, हकीकत की बात करें तो आज भी महिलाएं बराबरी के हक से कई मामलों में वंचित रह गई है. आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की बातें अक्सर होती हैं लेकिन इस दिशा में अभी बहुत सारा काम करने की आवश्यकता नजर आती है.

दिल्ली में कमजोर वर्ग की महिलाओं को मजबूत बनाने के लिए उन्हें रोजगार देने काम कर रही हैं शिल्पी अरोड़ा. दरअसल, शिल्पी एक गैर सरकारी संगठन द वूमेन एसोसिएशन फॉर ट्रेनिंग एम्पावरमेंट एंड रिसेटलमेंट रजिस्टर्ड (WATER) की चेयरपर्सन हैं. साथ ही वह फिक्की फ्लो की नेशनल गवर्निंग बॉडी मेंबर, सीरियल उद्यमी और एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं. देखें उसने बातचीत...

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.