अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस: महासमुंद में मंत्री दयालदास बघेल ने आम लोगों के साथ किया योग - International Yoga Day
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Jun 21, 2024, 3:40 PM IST
महासमुंद: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर शुक्रवार को पूरे विश्व में योग दिवस मनाया गया. छत्तीसगढ़ के महासमुंद में भी जिला प्रशासन की ओर से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया. जिले में दसवें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर सर्व मांगलिक अंबेडकर भवन में योग कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री दयालदास बघेल ने विभिन्न मुद्रा में योग किया.
लोगों को दी गई हर दिन योग करने की नसीहत: जिले में आयोजित योग कार्यक्रम में विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा, जिला पंचायत अध्यक्ष उषा पटेल के साथ ही जिले के आला अधिकारी सहित स्कूली बच्चों ने योग किया. खाद्य मंत्री ने सभी को योग दिवस की बधाई दी. साथ ही लोगों को हर दिन योग करने की सलाह दी.
रोजाना 40 मिनट योग करके निरोग रहा जा सकता है. सभी को प्रत्येक दिन योग करना चाहिए. योग हमारी संस्कृति का हिस्सा रहा है. ऋषि मुनि भी योग से सिद्धि प्राप्त करते थे. समाज के कल्याण में ऊर्जा को लगाते थे. प्रधानमंत्री ने योग को विश्व पटल पर एक नया रुप दिया है. आज पूरा विश्व योग कर रहा है. हमें योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए. -दयालदास बघेल, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री, छत्तीसगढ़ शासन
बता दें कि हर साल 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है. साल 2015 में इसकी शुरुआत हुई थी. देश-विदेश के साथ ही पूरे छत्तीसगढ़ में जगह-जगह योग दिवस मनाया गया. इस दौरान लोगों ने बढ़-चढ़कर योग कार्यक्रम में हिस्सा लिया.