इंदौर में गर्मी शबाब पर, ट्रैफिक सिग्नलों के टाइम में की जाएगी कमी, टेंट लगाकर लोगों को दी जा रही राहत - scorching heat in indore - SCORCHING HEAT IN INDORE

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 26, 2024, 11:00 AM IST

इंदौर। जिले में गर्मी का दौर जारी है, उसी के चलते अलग-अलग तरह के जतन गर्मी से बचाव के लिए किए जा रहे हैं. वहीं इंदौर की ट्रैफिक पुलिस ने भी गर्मी से बचने के लिए कुछ उपाय किए हैं. पुलिस के द्वारा ट्रैफिक सिग्नल के समय में कमी की बात कही गई है. साथ ही ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के लिए भी कई तरह के आदेश जारी किए गए हैं. वैसे इंदौर सहित पूरे प्रदेश में भीषण गर्मी पड़ रही है. ट्रैफिक पुलिस ने भी वाहन चालकों के साथ ही पुलिसकर्मियों को राहत देने के लिए एक अनोखा प्रयोग किया है. कई ट्रैफिक सिग्नलों पर छांव के लिए टेंट लगाए गए हैं, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है. इंदौर ट्रैफिक पुलिस के डीसीपी अरविंद तिवारी ने कहा कि ''पिछले दो तीन दिनों से गर्मी काफी ज्यादा पड़ रही है. लू भी चल रही है. इसी को देखते हुए हम लोग स्टड़ी कर रहे हैं अगर जरूरत महसूस हुई तो सिग्नल के टाइम में कमी की जाएगी. ताकि पब्लिक को राहत मिल सके. ट्रैफिक पुलिस कर्मी पानी की बोतल और ग्लूकोस भी अपने पास रखेंगे. साथ ही इमरजेंसी किट भी ड्यूटी के दौरान पुलिस कर्मी के पास मौजूद रहेगी.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.