इंदौर से 50 महिलाओं का ग्रुप पाकिस्तान यात्रा पर, एयरपोर्ट पर ढोल-नगाड़ों के साथ किया रवाना - indore women Group trip Pakistan - INDORE WOMEN GROUP TRIP PAKISTAN
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Apr 5, 2024, 1:25 PM IST
इंदौर। इंदौर में फ्रेंड्स फॉरएवर ग्रुप की 50 महिलाओं का जत्था सिख समाज के सभी प्रमुख तीर्थ स्थलों से होता हुआ पाकिस्तान के करतारपुर साहिब पहुंचेगा. यह पहला मौका है जब इंदौर से एक साथ 50 महिलाओं का जत्था गुरु नानक देव जी के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल पर दर्शन करने पहुंच रहा है. महिलाओं के जत्थे को इंदौर एयरपोर्ट से पांच दिवसीय यात्रा के लिए रवाना किया गया. इस दौरान एयरपोर्ट पर ढोल नगाड़ों के साथ ही भगवा दुपट्टे पहना कर महिलाओं को यात्रा की शुभकामनाएं दी गईं. यात्रा का अंतिम पड़ाव पाकिस्तान के सिखों के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल करतारपुर साहिब दर्शन स्थल रहेगा. तीर्थ यात्रा की जानकारी देते हुए भाजपा प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने बताया यह यात्रा महिलाओं की सशक्तिकरण को दर्शाती है. साथ ही हमारे धार्मिक स्थलों की समृद्धि को भी दिखाती है. महिलाओं का यह जत्था सबसे पहले इंदौर एयरपोर्ट से दिल्ली पहुंचेगा. वहां ऐतिहासिक गुरुद्वारा बंगला साहिब व रकाबगंज साहिब के दर्शन के बाद अमृतसर में धार्मिक स्थलों के दर्शन करते हुए 7 अप्रैल को पाकिस्तान में स्थित प्रसिद्ध धार्मिक करतारपुर साहिब में दर्शन का लाभ लेगा. 9 अप्रैल को महिलाओं का ग्रुप इंदौर आएगा.