इंदौर के ओला इलेक्ट्रिक शोरूम में लगी भीषण आग, धू-धूकर जले वाहन, मची अफरा-तफरी - indore ola electric company fire - INDORE OLA ELECTRIC COMPANY FIRE
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/30-08-2024/640-480-22332238-thumbnail-16x9-img.jpg)
![ETV Bharat Madhya Pradesh Team](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/madhyapradesh-1716535958.jpeg)
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Aug 30, 2024, 8:25 AM IST
इंदौर: इंदौर में ओला इलेक्ट्रिक शोरूम में आग लगने का मामला सामने आया है. आग लगने से शोरूम में रखी कुछ गाड़ियां जलना भी बताया जा रहा है. हालांकि मौके पर फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया है. दरअसल शहर के ओला इलेक्ट्रिक के शोरूम में यह घटना गुरुवार शाम करीब 6:15 बजे सामने आई. जब अचानक लोगों ने शोरूम में से धुआ निकलता देखा. इस दौरान लोगों ने तत्काल फायर ब्रिगेड को खबर की. मौके पर पहुंची संयोगितागंज पुलिस ने तत्काल बिल्डिंग खाली कराई और फायर ब्रिगेड ने आग बुझाना शुरू किया. इस दौरान शहर के एबी रोड पर अफरा तफरी का माहौल नजर आया. आग के कारण संयोगितागंज पुलिस ने ट्रैफिक रूट को भी डायवर्ट कर दिया. सहयोगितागंज थाने के एसीपी तुषार सिंह ने बताया, ''आग लगने का कारण फिलहाल ज्ञात नहीं है, लेकिन इलेक्ट्रिक गाड़ियों के शोरूम में शॉर्ट सर्किट अथवा बैटरी से आग लगने की आशंका है.'' उन्होंने कहा ''आग लगने का कारण जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा फिलहाल आग से किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है.''