मैट्रिक रिजल्ट में हजारीबाग के इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राएं अव्वल, टॉप 10 में 19 छात्राएं शामिल - JACK Result 2024 - JACK RESULT 2024
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/19-04-2024/640-480-21264631-thumbnail-16x9-result.jpg)
![ETV Bharat Jharkhand Team](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/jharkhand-1716535445.jpeg)
Published : Apr 19, 2024, 4:15 PM IST
Jharkhand Matric Result. रांची: झारखंड मैट्रिक परीक्षा का परिणाम घोषित हो चुका है. हजारीबाग ने इस बार पूरे राज्य भर में दूसरा स्थान प्राप्त किया है. वहीं टॉप 10 में 19 छात्राएं इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय की हैं. कुल 72 छात्राओं ने इस वर्ष मैट्रिक की परीक्षा इस विद्यालय से दी थी. जिनमें सभी छात्राओं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है.
स्टेट टॉपर में ज्योत्सना ज्योति है जो जिन्होंने 99.3%, सना संजुरी 98.6%, करिश्मा कुमारी 98.4% और सृष्टि सौम्या ने 98.4% अंक लाकर विद्यालय का नाम रोशन किया है. ज्योत्सना ज्योति चतरा जिला की हैं. सना संजुरी लोहरदग्गा, करिश्मा कुमारी धनबाद और सृष्टि सौम्या मूल रूप से हजारीबाग की रहने वाली हैं. उनका परिवार वर्तमान समय में बिहार शरीफ में रह रहा है.
परीक्षा परिणाम आने के बाद विद्यालय की शिक्षक शिक्षिकाओं में उत्साह है. उन लोगों का कहना है कि अथक परिश्रम का ही यह परिणाम है कि पूरे राज्य भर में टॉप टेन में 19 छात्राओं ने अपना जगह सुनिश्चित किया है. विद्यालय के सभी शिक्षक बहुत ही मेहनत से बच्चों को शिक्षा देते हैं. इस तरह का परिणाम सामने आता है तो बेहद खुशी होती है. टॉप करने वाली कई छात्राएं ऐसी हैं जिन्हें एक समान नंबर आएं हैं.