सिरफिरे युवक ने ट्रेन में मचाया उत्पात, कोटा- श्रीगंगानगर ट्रेन के एसी कोच में की तोड़फोड़ - Broke the glass of the AC coach - BROKE THE GLASS OF THE AC COACH
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Oct 1, 2024, 8:30 AM IST
कोटा-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस ट्रेन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक फायर एक्सटिंग्विशर से तोड़फोड़ करता नजर आ रहा है. उसने ट्रेन के AC कोच के शीशे तोड़ दिए हैं. यह घटना थर्ड एसी के B2 और B3 कोच के बीच हुई है. इस वीडियो में नजर आ रहा है कि मौके पर यात्रियों व टीटीई ने उसे पकड़ लिया है. इस मामले में आरपीरफ सवाई माधोपुर आईपीएफ का कहना है कि घटना सवाई माधोपुर के बाद हुई है. यह घटना नॉर्थ वेस्ट रेलवे के जयपुर डिविजन के अधीन हुई है. इस पर कार्रवाई भी जयपुर के दुर्गापुरा पोस्ट के अधीन आने वाली निवाई चौकी आरपीएफ कर रही है. दुर्गापुरा जयपुर के सब इंस्पेक्टर देवराज कसाना का कहना है कि घटना भी 28 सितंबर की देर रात को हुई है. इस मामले में एक युवक के खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत मुकदमा भी दर्ज किया गया.