तेज बारिश के बीच दुकान में लगी भीषण आग, सारा सामान जलकर राख - Fire broke out in Jamshedpur - FIRE BROKE OUT IN JAMSHEDPUR
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/08-05-2024/640-480-21414579-thumbnail-16x9-eas.jpg)
![ETV Bharat Jharkhand Team](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/jharkhand-1716535445.jpeg)
Published : May 8, 2024, 7:02 AM IST
जमशेदपुर के साकची थाना क्षेत्र अंतर्गत मुख्य बाजार के डालडा लाइन स्थित एक इलेक्ट्रिक दुकान में मंगलवार देर शाम आग लग गई. आग लगने से दुकान का सारा सामान जलकर राख हो गया. आग की लपटें देख अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों के मुताबिक, जिस वक्त आग लगी, उस समय शहर में तेज बारिश हो रही थी, लेकिन आग इतनी भीषण थी कि बगल में स्थित एक सुनार की दुकान भी इसकी चपेट में आ गई. आग लगने की सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी गई. मौके पर दमकल की दो गाड़ियां पहुंची. स्थानीय थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची. एक तरफ बारिश थी तो दूसरी तरफ आग लगी हुई थी, जिसके कारण घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. मौके पर पहुंचे साकची थाना के पुलिस अधिकारी जितेंद्र वर्मा ने बताया कि जानकारी के अनुसार शॉर्ट सर्किट से आग लगी है. हालांकि मामले की जांच की जा रही है. इस घटना में दुकान में रखा सामान जलकर राख हो गया है.