सूरजपुर में एक रात में 8 घरों का ताला तोड़कर चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई पूरी वारदात - Theft in Surajpur
🎬 Watch Now: Feature Video
सूरजपुर: जिले में लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ रही है. इस बीच शुक्रवार रात चोरों ने आठ घरों पर धावा बोला. साथ ही लाखों के जेवरात और नगद पर हाथ साफ किए. चोरों की करतूत सीसीटीवी में कैद हो गई है. फिलहाल पुलिस चोरों की तलाश में जुटी हुई है.
8 घरों में एक साथ चोरी: ये पूरी घटना सूरजपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र की है. यहां तकरीबन 8 घरों पर चोरों ने हाथ साफ किया. कोतवाली क्षेत्र के प्रगति नगर जीडी कालोनी और हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में चोर गिरोह ने बंद पड़े आठ घरों का ताला तोड़ा और चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोरों ने गहने और नगदी रकम पार कर दिए. चोर एक ही रात में 8 घरों से लाखों के जेवरात और नगदी लेकर भाग निकले. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. चोरी वाले इलाके के सीसीटीवी फुटेज में चोरों की वारदात कैद हो चुकी है. पुलिस सीसीटीवी की मदद से आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.
"कोतवाली क्षेत्र के प्रगति नगर जीडी कालोनी और हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के 8 घरों में चोरी की गई है. घरों से लाखों के जेवर और नगदी पार किए गए हैं. शिकायत मिली है. सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की तलाश जारी है." -विमलेश दुबे, प्रभारी, कोतवाली सूरजपुर
बता दें कि चोरी की सूचना पर कोतवाली पुलिस चोरी हुए सामानों का आंकलन कर रही है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. बताया जा रहा है कि जिन घरों को चोरों ने निशाना बनाया है वो बंद थे. सूने मकानों को देख चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया.