Video Explainer: धनबाद लोकसभा सीट पर बीजेपी की रहती है धमक, जानिए इसका क्या है इतिहास - लोकसभा चुनाव 2024
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Feb 27, 2024, 7:57 PM IST
|Updated : Feb 28, 2024, 6:42 PM IST
रांची: देश की कोयला राजधानी के नाम से मशहूर धनबाद अपनी प्राकृतिक खनिज संपदा के लिए जाना जाता है. यहां कोयले की कई खान हैं. वहीं बोकारो अपने स्टील के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है. इस सीट पर बीजेपी की धमक रही है. यहां से पीएन सिंह लगातार तीन बार चुनाव जीतकर संसद पहुंचे हैं. 2019 में उन्होंने यहां कीर्ति आजाद को हराया था. यहां से 1991 से लेकर 2019 के बीच 8 लोकसभा चुनाव हुए, जिसमें सात बार बीजेपी ने जीत दर्ज की. हालांकि 2004 में यहां एक बार कांग्रेस ने जरूर जीत दर्ज की थी. झारखंड में बीजेपी के लिए यह सबसे सुरक्षित सीटों में से एक मानी जाती है.