श्रीगंगानगर पर मेहरबान हुए इंद्रदेव, स्कूल हो या सड़कें सब पानी ही पानी - Heavy rain in Sri Ganganagar - HEAVY RAIN IN SRI GANGANAGAR
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/02-08-2024/640-480-22107927-thumbnail-16x9-jpppdd-aspera.jpg)
![ETV Bharat Rajasthan Team](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/rajasthan-1716536300.jpeg)
Published : Aug 2, 2024, 9:45 AM IST
श्रीगंगानगर. जिले में गुरुवार को इंद्रदेव मेहरबान दिखे. लगभग पूरे जिले में जमकर मेघ बरसे. सबसे अधिक पानी सादुलशहर और सूरतगढ़ में बरसा. सादुलशहर में 100 एमएम और सूरतगढ़ में 80 एमएम के करीब बरसात दर्ज की गई है. सादुलशहर में सरकारी अस्पताल, तहसील, सरकारी स्कूल और सड़को पर पानी भर गया. वहीं सूरतगढ़ में भी निचले हिस्सों में पानी का भराव हो गया. नगरपालिका द्वारा पानी निकासी के लिए पम्पसेट लगाए गए हैं, लेकिन बारिश का पानी काफी मात्रा में जमा होने से पानी निकासी की गति धीमी है. मौसम विभाग की माने तो आगामी दो दिनों तक और बारिश हो सकती है. आसमान में बादल छाए हुए हैं.