बदरीनाथ धाम में कपाट खुलते ही उमड़ा आस्था का सैलाब, हर तरफ नजर आ रही भीड़, देखिए वीडियो - Badrinath Dham Kapat Open - BADRINATH DHAM KAPAT OPEN
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : May 12, 2024, 10:32 AM IST
आज भू बैकुंठ बदरीनाथ धाम के कपाट खोल दिए गए. हजारों श्रद्धालु पावन अवसर के साक्षी बने. इस दौरान नारायण के जयकारों से बदरीशपुरी गूंज उठी. कपाट खुलते ही आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा. श्रद्धालुओं की लंबी कतारें बदरी विशाल के दर्शनों के लिए लगी है. सुबह से ही श्रद्धालु अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. कपाट खुलने से एक दिन पहले से ही बदरीनाथ धाम में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने शुरू हो गई थी. आज जैसे ही बदरीनाथ धाम के कपाट खुले, वैसे ही दर्शनों के लिए श्रद्धालु उमड़ पड़े. जहां सभी ने लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार किया और बदरी विशाल के दर्शन कर आशीर्वाद लिया. भगवान बदरी विशाल के दर्शन कर श्रद्धालु बेहद खुश नजर आए. बदरीनाथ में मौजूद तप्त कुंड में भी स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. हर कोई तप्त कुंड में स्नान कर दर्शन करने के लिए बेताब दिखाई दिया.
ये भी पढ़ें-