बदरीनाथ हाईवे पर जमींदोज हुई पहाड़ी, सेकंड्स में धरती में समाई, देखिए खौफनाक वीडियो
🎬 Watch Now: Feature Video
बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर जोशीमठ और पांडुकेश्वर के बीच पहाड़ी दरक गई. जिससे भारी भरकम बोल्डर और पत्थर आ गिरे. साथ ही धूल का गुबार उठ गया. सड़क चौड़ीकरण के दौरान टय्यापुल के पास पहाड़ी का बड़ा हिस्सा टूट गया. बोल्डर अलकनंदा नदी में गिरने से नदी का प्रवाह प्रभावित हो गया. हाईवे को खुलने में लंबा समय लग सकता है. जबकि, हाईवे बंद होने से पांडुकेश्वर क्षेत्र के कई गांवों की आवाजाही प्रभावित हो गई है. इसके अलावा शीतकालीन चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी हो रही है. क्योंकि, काफी संख्या में श्रद्धालु योग-ध्यान बदरी मंदिर पांडुकेश्वर पहुंचते हैं.
बीआरओ यानी सीमा सड़क संगठन के अधिकारियों की मानें तो बदरीनाथ हाईवे पर सड़क चौड़ीकरण का काम चल रहा है. जहां अचानक टय्यापुल और पांडुकेश्वर के पास पहाड़ी टूटने से हाईवे बाधित हो गया है. हाईवे कल दिन से बंद है. जिससे आवाजाही पूरी तरह ठप है. 7 पोकलैंड मशीनें मौके पर हाईवे को खोलने में लगी है. आज शाम तक या कल दोपहर तक हाईवे आवाजाही के लिए सुचारू हो जाएगा.
ये भी पढ़ें: हल्द्वानी चोरगलिया में कोहरे के चलते दो बसों की भिड़ंत, 7 यात्री गंभीर घायल