हरदा विस्फोट का नया वीडियो, चीख-पुकार के बीच भागते लोग, देखेंगे तो कांप जाएगी रूह - हरदा विस्फोट का नया वीडियो
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Feb 7, 2024, 11:08 PM IST
हरदा। मध्य प्रदेश के हरदा में मंगलवार को रहवासी इलाके में संचालित होने वाली पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हुआ. इस भयावह घटना में करीब 11 लोगों की जान चली गई, जबकि 200 से ज्यादा लोग घायल हैं. जो अस्पताल में भर्ती हैं. वहीं हादसे से सबंधित एक नया वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो फैक्ट्री में आग लगने से 10 सेकंड पहले का बताया जा रहा है, वहीं थोड़ी ही देर में ब्लास्ट होने की आवाज सुनाई देती है. वीडियो में भयावह मंजर नजर आ रहा है. बता दें की वीडियो में पटाखा फैक्ट्री में आग लगने के दौरान आसपास अपने वाहनों पर सवार लोग नजारा देख रहे हैं, लेकिन जैसे ही आग की लपटें तेज होती हुई नजर आती है. फौरन ही वीडियो बना रहा शख्स आसपास मौजूद लोगों को भागने के लिए कहता हुआ सुनाई देता है. उसी दौरान फैक्ट्री में एक जोरदार धमाका होता है और लोग इधर से उधर अपनी जान बचाने के लिए दौड़ते हुए नजर आ रहे हैं. ब्लास्ट से पहले का वीडियो इतना भयानक है की इसको देखने वालों की रूह कांप जाए.