सुनिये वित्त मंत्री जी, आपके बजट से लोगों को क्या उम्मीद है - HAMIRPUR PEOPLE REACTION ON BUDGET
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Himachal Pradesh Team
Published : Jul 22, 2024, 8:09 PM IST
|Updated : Jul 22, 2024, 10:21 PM IST
हमीरपुर: जिले के लोगों ने वित्त मंत्री द्वारा बजट पेश किए जाने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 23 जुलाई को मोदी 3.0 का पहल बजट पेश करेंगी. ऐसे में हिमाचल प्रदेश के बागवानों और किसानों को राहत की उम्मीद है. इसको लेकर हमीरपुर के दुकानदारों और स्थानीय लोगों ने कहा इस बार विपक्ष का नेता सदन में है. ऐसे में इस बार का बजट किसानों और बेरोजगारों के लिए होगा. उन्होंने कहा इस बजट में सभी के हितों का ध्यान रखा जाएगा. वहीं, लोगों ने बजट को लेकर कहा कि प्रदेश के युवाओं को रोजगार मिलना चाहिए. इसके अलावा अग्निवीर योजना में संशोधन की बात भी लोगों ने कही. स्थानीय दुकानदारों ने ऑनलाइन बिजनेस पर रोक लगाने की बात कही जिससे आम व्यापारी और छोटे-छोटे दुकानदार अपनी आय में बढ़ोतरी कर सकें.