ग्वालियर में बापू के हत्यारे गोडसे की पूजा, हिंदू महासभा ने की नाथूराम की प्रतिमा लगाने की मांग - GODSE BIRTH ANNIVERSARY CELEBRATE - GODSE BIRTH ANNIVERSARY CELEBRATE
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : May 20, 2024, 8:15 AM IST
ग्वालियर। हिंदू महासभा ने हर साल की तरह इस बार भी रविवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे की जयंती को मनाया. हिंदू महासभा नाथूराम गोडसे के कृत्य को सही ठहराती रही है. हिंदू महासभा ने नाथूराम गोडसे की 114 वीं जयंती 19 मई को अपने दौलतगंज स्थित कार्यालय पर मनाई. हिंदू महासभा के चुनिंदा कार्यकर्ताओं ने नाथूराम गोडसे के चित्र पर माल्यार्पण किया और उनकी आरती भी की. इसके साथ ही हिंदू महासभा ने अखंड भारत के सपने को साकार करने का भी संकल्प लिया है, जिसे कभी नाथूराम गोडसे ने देखा था. हिंदू महासभा मानती है कि धर्म के आधार पर देश का 1947 में विभाजन हुआ. इसके लिए सीधे तौर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जिम्मेदार हैं. हिंदू महासभा ने जिला प्रशासन से यह भी मांग की है कि नाथूराम गोडसे की प्रतिमा को दोबारा स्थापित किया जाए. बता दें कि करीब एक दशक पहले नाथूराम गोडसे की प्रतिमा को हिंदू महासभा ने अपने कार्यालय में स्थापित करने की कोशिश की थी जिसे जिला प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने जब्त कर लिया था.