ग्वालियर में घर में ऊपर सोते रहे लोग नीचे दुकान में लगी भीषण आग, दूसरे के घर में जाकर बचाई जान - GWALIOR FIRE BROKE OUT SAREE SHOP - GWALIOR FIRE BROKE OUT SAREE SHOP
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Jun 15, 2024, 4:03 PM IST
ग्वालियर। शहर के बेहद व्यस्त दाना ओली क्षेत्र में स्थित गुप्ता नोवेल्टी स्टोर में शनिवार सुबह अचानक आग लग गई. आग जमुना लॉज के सामने स्थित साड़ियों की मैचिंग और एंब्रॉयडरी की दुकान में शॉर्ट सर्किट से लगी थी. दुकान के ऊपर घर में परिवार के लोग रहते थे. बताया जाता है कि देर रात दुकान बंद करने के परिवार सो गया और उसके कुछ ही घंटे बाद आग लगी. आग ने जब विकराल रूप धारण किया तब परिजनों की नींद खुली. परिजनों ने पड़ोस की छत पर जाकर अपनी जान बचाई. आसपास के लोगों ने आग लगने की सूचना तत्काल फायर ब्रिगेड को दी. फायर ब्रिगेड ने करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग लगने की इस घटना में टीवी, कूलर, फ्रिज सहित दुकान में रखा सारा समान जलकर राख हो गया. पीड़ितों के अनुसार इस आगजनी में करीब 15 लाख का नुकसान हुआ है. मौके पर पहुंची पुलिस आग लगने के कारणों की जांच में जुटी है.