ग्वालियर में मेडिकल दुकानदार से जमकर मारपीट, वायरल वीडियो पर पुलिस ने लिया एक्शन - Assault with medical shopkeeper - ASSAULT WITH MEDICAL SHOPKEEPER

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 23, 2024, 8:15 PM IST

ग्वालियर। जिले के डबरा कस्बे में दो युवकों ने मेडिकल स्टोर संचालक के साथ जमकर मारपीट की. दो बाइक पर सवार होकर चार युवक एक मेडिकल स्टोर पर पहुंचे और मारपीट शुरू कर दी. दुकानदार कुछ समझ पाता उससे पहले ही काउंटर में ही उसकी धुनाई शुरू कर दी. इसके बाद एक युवक ने काउंटर के ऊपर चढ़कर उसे जमकर पीटा. इस दौरान उसके दूसरे साथी ने उसे नीचे उतारा और फिर उसने भी उसे लात घूसों से मारा. हालांकि इस दौरान दो युवक उसकी पिटाई कर रहे थे और दो युवक उन्हें मारपीट करने से रोक रहे थे. दुकान में लगे सीसीटीवी में मारपीट की घटना कैद हो गई. इसमें आप देख सकते हैं मारपीट के दौरान दुकान के काउंटर पर रखी कैंची एक युवक ने उठाई और दुकानदार को मारने की कोशिश की लेकिन उसके एक साथी ने उससे कैंची छीनकर वापस रख दी. दुकानदार से इन युवकों का किसी लेनदेन का विवाद बताया जा रहा है और इसी को लेकर यह मारपीट की गई. डबरा सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का यह मामला है. फिलहाल इस मामले में दुकानदार ने शिकायत नहीं की है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद इस मामले में पुलिस ने संज्ञान लिया है. पुलिस नितेश और सुरेंद्र सिंह नामक युवकों की तलाश में जुटी है. दोनों के चेहरे सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर पर नजर आ रहे हैं. उनके साथ दो युवक और कौन थे उसके बारे में भी पुलिस पता कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.