हथियार के साथ 85 साल के बुजुर्ग पहुंचे थाने, ऐसे निभाई आदर्श आचार संहिता, हुआ सम्मान
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Mar 18, 2024, 2:59 PM IST
ग्वालियर। भारतीय चुनाव आयोग ने बीते शनिवार को लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है. चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही देश भर में आचार संहिता लग गई है. इसी आचार संहिता का पालन एमपी के ग्वालियर जिले के उटीला गांव 85 साल के बुजुर्ग करते नजर आए. बुजुर्ग बालकृष्ण एक हाथ में लाठी और एक हाथ में लाइसेंसी बंदूक लेकर अचानक थाने पहुंचे. हाथों में बंदूक देखकर थाने की ओर बुजुर्ग को जाते देख सभी थोड़ी देर के लिए सन्न रह गए. बाद में बुजुर्ग ने बताया कि वह बंदूक थाने में जमा करने आए हैं. बालकृष्ण गुर्जर अपने साथियों के साथ थाने में लाइसेंसी हथियार जमा कराने पहुंचे थे. इसके लिए न तो पुलिस को कोई अपील करना पड़ी और न ही किसी ने उन्हें प्रेरित किया. स्वप्रेरणा से बालकृष्ण गुर्जर एक हाथ में डंडा और दूसरे में बंदूक लिए थाने पहुंच गए. हालांकि बालकृष्ण ने एक जिम्मेदार नागरिक की भूमिका बखूबी निभाई. वहीं पुलिसकर्मियों ने बुजुर्ग को सम्मान के साथ कुर्सी पर बैठाया और उनका पुष्पहार से स्वागत किया. इसके साथ ही स्वेच्छा से ही ग्रामीणों ने दीवार पर लिखे पोस्टर बैनर हटाए. अपनी गाड़ियों से काली फिल्म भी हटाई. इसके बाद सभी लोग ढोल बजाकर क्षेत्र में पहुंचे. जहां उन्होंने पुलिस के साथ फ्लैग मार्च भी निकाला. बुजुर्ग ने सभी से आदर्श आचार संहिता का पालन करने का अनुरोध किया है.