'ठेले पर सब्जी और फल इस तरह जमाओ, व्यापार खूब चलेगा', बाजार पहुंचे सिंधिया ने विक्रेताओं को दिये टिप्स
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Feb 5, 2024, 6:23 PM IST
शिवपुरी/गुना। केंद्रीय नागरिक उड्डयन व स्टील मंत्री लगातार अपने क्षेत्र शिवपुरी, गुना, ग्वालियर की यात्रा कर रहे हैं. रोजाना क्षेत्र में कार्यक्रमों में शामिल होकर जनता को सम्बोधित कर रहे हैं. सोमवार को गुना लोकसभा के मुंगावली में उनका अलग रूप देखने को मिला. दरअसल वह एक कार्यक्रम में जा रहे थे, अचानक व्यस्त सड़क पर अपना काफिला रुकवाकर गाड़ी से बाहर निकले और वहां छोटे दुकानदार जो रेड़ी पर सब्जी, फल व अन्य सामान बेच रहे थे उनसे बातचीत की, उनका हाल जाना व उनकी दैनिक समस्याओं को सुना. केंद्रीय मंत्री ने इन छोटे व्यापारियों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सृजित एवं शुरू की गई कई योजनाओं को जानकारी दी, मुद्रा लोन व पीएम स्वनिधि योजना का फायदा लेकर बिना गारंटी लोन प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया. केंद्रीय मंत्री का यह अंदाज क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है. वहीं इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. Scindia Tips to Vendors in Guna