गुजरात: फ्री में राम नाम का टैटू बनाने का आर्टिस्ट का संकल्प, देखें वीडियो - राम नाम टैटू बनाने आर्टिस्ट संकल्प
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Jan 21, 2024, 10:37 AM IST
अयोध्या में नवनिर्मित भव्य राम मंदिर में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को कुछ ही पल बचे हैं. देशभर में लोग अपनी-अपनी आस्था और श्रद्धा से भगवान राम के प्रति अपनी भक्ति दीखा रहे हैं. वहीं, गुजरात के नवसारी के टैटू कलाकार ने 26 दिसंबर से 22 जनवरी तक कुल 1108 राम नाम के टैटू मुफ्त में बनाने का संकल्प लिया है. युवकों में इस टैटू को बनवाने का क्रेज है. यह टैटू डेढ़ से 3 इंच तक बनाए जाते हैं. इस टैटू को अब तक 1000 से ज्यादा लोग बना चुके हैं. जिस तरह कथाकार मोरारि बापू की कथा के व्यासपीठ पर 'राम' लिखा है, उसी तरह का राम नाम का टैटू यहां युवक बनवा रहे हैं.