बकरियों के लिए ग्रामीणों ने लगाई जान की बाजी, रेस्क्यू देख लोगों की फटी रह गई आंखें - heavy Rain in Sirohi - HEAVY RAIN IN SIROHI
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Aug 29, 2024, 2:10 PM IST
सिरोही : जिले में लगातार बारिश का दौर जारी है. सबसे अधिक बारिश हिल स्टेशन माउंट आबू में देखने को मिल रही है. माउंट आबू के पहाड़ों में हो रही बारिश से आसपास के गांवों में नदी रपट पर पानी का वेग बढ़ गया है. इसी कारण मीरपुर नदी में बकरियां फंस गईं. दरअसल, जिले के मीरपुर में देवासी समाज के का लोग बकरी चराने मीरपुर नदी के दूसरी तरफ जंगल में अपनी बकरियां चलाने गए थे. मूसलाधार बारिश के कारण मीरपुर नदी में अचानक पानी का बहाव तेज हो गया, जिससे बकरियों के बहने का खतरा बढ़ गया. ग्रामीणों ने बताया कि बकरियों के नदी के पानी में फंसने की जानकारी मिली तो ग्रामीण नदी पर पहुंचे और पानी के तेज बहाव में अपनी जान जोखिम में डालकर मानव श्रृंखला बनाई और एक-एक बकरी को निकाला.