उत्सव का रंग, संस्कृति की तपस्या ! उदयपुर में गवरी का महाकुंभ... देखने उमड़ी भीड़ - Gawri Mahakumbh

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

उदयपुर. शहर मे गवरी महाकुंभ का आयोजन हुआ. उदयपुर में आयोजित इस लोक नृत्य में 9 गवरी टीमों के कलाकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया. कलाकारों ने सुबह से शाम तक दर्जन भर नाटक मंचन करते हुए मनोरंजन किया. इस गवरी को देखने के लिए हजारों लोग गोर्वधन विलास पहुंचे. उदयपुर  ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा ने इसका आयोजन करवाया. इससे पहले भी मीणा एक साथ कई गवरी का आयोजन करवा चुके हैं. विश्व में एक मात्र मेवाड़ है, जहां ये लोक परंपरा है. उदयपुर-बलीचा मार्ग पर होटल हर्ष पैलेस के पास चौक में गवरी का आयोजन हुआ. इस गवरी महाकुंभ में 9 गांवों के गवरी के कलाकारों ने मंचन किया. यह सभी गांव उदयपुर शहर से सटे अलग-अलग आदिवासी अंचल के गांव के रहने वाले भील जाति के युवा थे. गवरी कलाकारों द्वारा हिंदी, अंग्रेजी, मारवाड़ी व मेवाड़ी भाषा को कुछ इस अंदाज से बयां किया की सभी का मन मोह लिया. गवरी में कलाकारों द्वारा देवी अंबा, हटिया दाणा, चोर- सिपाही और काना-गुर्जरी समेत एक दर्जन प्रसंगों पर कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.