जयपुर में निकली पारंपरिक गणगौर माता की सवारी - Gangaur Festival 2024 - GANGAUR FESTIVAL 2024
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11-04-2024/640-480-21199607-thumbnail-16x9-gangaur.jpg)
![ETV Bharat Rajasthan Team](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/rajasthan-1716536300.jpeg)
Published : Apr 11, 2024, 6:16 PM IST
|Updated : Apr 11, 2024, 6:23 PM IST
जयपुर. आज गणगौर के दिन शाम को पारंपरिक गणगौर माता की सवारी हाथी-घोड़े-ऊंट के लवाजमे के साथ त्रिपोलिया गेट से निकाली जा रही है. गणगौर माता की सवारी निकलने से पहले जनाना ड्योढ़ी में जयपुर का पूर्व राज परिवार उनकी पूजा करता है. राजस्थान की लोक कला और संस्कृति को पेश करते हुए सैकड़ों कलाकार सवारी के साथ चल रहे हैं. इस सवारी के दौरान बंदूकधारी जत्था भी सुरक्षा के लिहाज से साथ होता है. बैंड बाजा, सजे हुए ऊंट घोड़े और शाही लवाजमा के साथ गणगौर माता पालकी पर सवार होकर त्रिपोलिया गेट से रवाना होकर छोटी चौपड़ गणगौरी बाजार होते हुए तालकटोरा पहुंची. देखिए लाइव...
Last Updated : Apr 11, 2024, 6:23 PM IST