पार्वती बांध के फिर खोले चार गेट, चार दर्जन गांवों पर बाढ़ का संकट - Four gates of Parvati dam - FOUR GATES OF PARVATI DAM
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Aug 22, 2024, 5:21 PM IST
धौलपुर: जिले में हुई बारिश ने त्राहिमाम मचा दिया है. बांध, नदी, तालाब, पोखर एवं जलाशय पानी से लबालब भर चुके हैं. जिले के सबसे बड़े पार्वती बांध की झोली पानी से भर चुकी है. करौली एवं जिले के डांग क्षेत्र से पानी की आवक अधिक होने की वजह से सिंचाई विभाग ने पार्वती बांध के चार गेट खोलकर करीब 4608 क्यूसेक पानी पार्वती नदी में रिलीज किया है. जल संसाधन विभाग के एक्सईएन राजकुमार सिंघल ने बताया कि करौली एवं जिले के डांग क्षेत्र में हुई बारिश का पानी पार्वती डैम में पहुंच रहा है. पार्वती बांध की भराव क्षमता 223.41 मीटर है. वर्तमान में जल स्तर 223.35 मीटर तक पहुंच गया. उन्होंने बताया 06 सेंटीमीटर बांध को खाली गेज मैंटेन करने के लिए रखा गया है. बांध के कैचमेंट एरिया में पानी की जोरदार आवक हो रही है. उन्होंने बताया कि बुधवार को मूसलाधार बारिश हुई थी. बारिश की वजह से पानी में भारी इजाफा हो रहा है. गुरुवार को बांध के 10,11 एवं 16,17 नम्बर के गेट खोलकर पानी डिस्चार्ज किया जा रहा है.