लोहिया संस्थान का स्थापना दिवस समारोह; किसी ने कोविड काल में भी कैंसर मरीजों की सेवा की तो किसी ने किया रिसर्च, 15 चिकित्सक सम्मानित - Foundation Day of Lohia Institute - FOUNDATION DAY OF LOHIA INSTITUTE
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Sep 13, 2024, 6:18 PM IST
लखनऊ : राजधानी में शुक्रवार को लोहिया संस्थान का स्थापना दिवस समारोह हुआ. इस दौरान 15 चिकित्सकों को सम्मानित किया गया है. इन चिकित्सकों को उनके द्वारा किए गए रिसर्च, स्टडी या विभाग के लिए बेहतरीन काम को देखते हुए सम्मानित किया गया है. किसी ने कोविड काल में भी कैंसर से लड़ रहे मरीजों की सेवा (इलाज) की तो किसी ने अपने विभाग के लिए रिसर्च किया. इन चिकित्सकों ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि आज लंबे समय के बाद यह सम्मान प्राप्त हुआ है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी को गोल्ड मेडल पहनकर सम्मानित किया. उन्होंने यह भी कहा कि आगे और भी इस तरह के रिसर्च और स्टडी होती रहनी चाहिए.